logo

Ranchi : जनजाति समाज में बीजेपी की बढ़ती लोकप्रियता से घबराया सत्ताधारी दल: समीर उरांव

a46.jpg

रांची: 

भारतीय जनता पार्टी की अनुसूचित जनजाति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवम सांसद समीर उरांव ने कहा कि कांग्रेस झामुमो को बिरसा मुंडा विश्वास रैली में जनजाति समाज की हजारों की संख्या में भागीदारी, उनके सांस्कृतिक और राजनीतिक समागम से बेचैनी बढ़ गई है। यूपीय गठबंधन को मांडर उपचुनाव की हार अभी से सताने लगी है।

हेमंत सरकार की पोल खुल चुकी है! 
समीर उरांव ने कहा कि जनजाति समाज के बीच हेमंत सरकार की पोल खुल चुकी है। राज्य का जनजाति समाज यह समझ चुका है कि आदिवासी के नाम पर बनने वाली सरकार केवल शिबू सोरेन परिवार के खजाने को भरने केलिये बनी है। समीर उरांव ने कहा कि हेमंत सोरेन केलिये आदिवासी का मतलब केवल उनका परिवार और उनके सगे संबंधी ही हैं।

जनजाति समाज को भयमुक्त बनाना है! 
उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार जिसप्रकार जनजाति समाज की बहन बेटियों को अपमानित और परेशान किया गया है उससे समाज मे नाराजगी है। जिसप्रकार जमीन लूटे जा रहे है उससे जनजाति समाज भयभीत है। कहा कि जनजाति समाज इस सरकार से भयमुक्त होना चाहता है।