द फॉलोअप डेस्क
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने एक बार फिर बीजेपी पर निशाना साधा है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर एक वीडियो साझा किया है। साथ ही कहा कि बिहार, छत्तीसगढ़, ओड़िशा और बंगाल से आए लोग जिन विधानसभाओं में चुनाव हो रहे हैं, वहां चौक-चौराहों पर चुनाव पर चर्चा करते हुए मिलेंगे। यह भाजपा का नया शिगूफा है, जिसे "व्हिस्पर कैंपेन" कहते हैं। इसके लिए हर विधानसभा में एक करोड़ से अधिक खर्च कर दिए गए हैं।
हेमंत सोरेन ने कहा कि वे आकर अपने काम की बातें नहीं करेंगे, बल्कि आपको झूठी बातों से डराएंगे। नकली डर दिखाएंगे, कोई मुद्दे नहीं हैं, उस पर आपको बरगलाएंगे। उन्होंने कहा हमारे पास इलेक्टोरल बॉन्ड, नकली दवाइयां, नकली वैक्सीन से देशवासियों की जिंदगी से खिलवाड़ कर जुटाए गए चंदे तो नहीं हैं। इसलिए मैं आप सभी झारखंड वासियों से अपील करता हूं कि आप सब मेरे लिए आज और कल "व्हिस्पर" नहीं, खुलकर कैंपेन करें - क्योंकि झारखंडियों के स्वभाव में डरना और धीरे-धीरे चोरी से बोलना नहीं होता।
साथियों,
— Hemant Soren (@HemantSorenJMM) November 18, 2024
बिहार, छत्तीसगढ़, ओड़िशा और बंगाल से आए लोग - जिन विधानसभाओं में चुनाव हो रहे हैं, वहाँ चौक-चौराहों पर चुनाव पर चर्चा करते हुए मिलेंगे।
यह भाजपा का नया शिगूफा है, जिसे "व्हिस्पर कैंपेन" कहते हैं। इसके लिए हर विधानसभा में एक करोड़ से अधिक खर्च कर दिए गए हैं। जैसा वीडियो… pic.twitter.com/quDUdlLVxj