logo

इरफान अंसारी का बयान- भाजपा वाले गेरुवा वस्त्र धारण कर पिकनिक मनाने आते हैं विधानसभा

irfanansari2023-07-27_at_8_20_56_PM.jpg

द फॉलोअप टीम 

झारखंड विधानसभा का मानसून सत्र 28 जुलाई से लेकर 4 अगस्त तक आहूत है. सत्र को लेकर सारी तैयारी पूरी कर ली गई है. एक तरफ विधानसभा अध्यक्ष रविन्द्र नाथ महतो ने अधिकारियों और पार्टी के नेताओं के साथ बैठक कर ली है तो दूसरी ओर सभी पार्टियां भी अलग - अलग बैठक कर यह रणनीति बना चुकी है कि सदन के अंदर कैसे अपनी बातों को रखना है. इसी बीच जामताड़ा से कांग्रेस के विधायक इरफ़ान अंसारी का एक विवादास्पद बयान सामने आया है. 

क्या कहा इरफ़ान अंसारी ने 

शुक्रवार से शुरू हो रहे झारखंड मानसून सत्र को लेकर जामताड़ा विधायक डॉ इरफान अंसारी ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा की भाजपा वाले सत्र को पिकनिक की तरह ले रहे हैं और मस्ती करने और टाइम पास करने विधानसभा आते हैं। उन लोगों में जनता को लेकर थोड़ी भी गंभीरता नहीं है। आज पूरा राज्य सुखाड़ की मार झेल रहा है परंतु भाजपा वाले को यह सब नहीं दिखता। ये फिर से नए-नए हथकंडे और गेरुआ वस्त्र धारण कर नाटक करने विधानसभा पहुंचेंगे। मैं साफ-साफ भाजपा वालों को कह देना चाहता हूं कि इस तरह का ढोंग और नौटंकी करना बंद करें और जनता के सवालों को पटल पर आने दें नहीं तो उन से बुरा कोई नहीं होगा।

Trending Now