द फॉलोअप डेस्क
बीजेपी की तरफ से कुमकुम देवी को बरकट्ठा से टिकट मिलना लगभग तय था। लेकिन जब बीजेपी के तरफ से प्रत्याशियों की सूची जारी की गई। उस लिस्ट में कुमकुम देवी का नाम नहीं था। वहीं, अमित यादव पर बीजेपी ने भरोसा दिखाते हुए उन्हें टिकट दे दिया। ऐसे में कुमकुम देवी ने पाला बदलने का फैसला कर लिया।
बागी हुई कुमकुम देवी
बीजेपी से टिकट नहीं मिलने पर कुमकुम देवी काफी दुखी थीं। इस दौरान उनका एक वीडियो भी काफी वायरल हुआ था, जिसमें वह बीजेपी प्रदेश कार्यालय के बाहर रोती हुई नजर आई थी। टिकट न मिलने से आहत कुमकमु देवी ने लोकहित अधिकार पार्टी का हाथ थाम लिया है।
बरकट्ठा से ही लड़ेगीं चुनाव
लोकहित अधिकार पार्टी का दामन थामते ही कुमकुम देवी ने बरकट्ठा से चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में भ्रष्टाचार का मुद्दा है। ऐसे में जनता परेशान है। इसलिए बरक्ट्ठा से इस बार अमित यादव की हार पक्की है और वो इस बार चुनाव जीतने जा रही हैं।