नाला
सीएम हेमंत सोरेन ने आज नाला में चुनावी सभा को संबोधित किया। यहां उन्होंने कहा कि संताल परगना को झारखंड से अलग करने की साजिश करने वाले भाजपा के फिरकापरस्त लोगों को यहां से भगाने का काम करना है। कहा कि इस चुनाव के बाद फिर से इंडिया गठबंधन की अबुआ सरकार बनाएंगे और झारखंड को खुशहाल बनाएंगे। हेमंत ने नाला में इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी रवींद्रनाथ महतो के समर्थन में सभा की और लोगों से मतदान की अपील की।
सीएम ने कहा कि भाजपा ने पूरे 5 साल तक हमारे खिलाफ साजिश करने का काम किया, और हमने दिन-रात अपनी राज्य की जनता के लिए काम किया। आज आपके इस बेटे और भाई ने आपके कंधे का बोझ कम करने का काम किया है। बहनों के लिए मंईय़ां सम्मान योजना की शरुआत की और बिजली बिल माफ किया। कहा कि एक साथ चलकर हम अपने झारखंड को और मजबूत बनाने का काम करेंगे।
वहीं, सीएम ने मीडिया से मुलाकात में कहा, कहा हम अपना काम करते हैं और जनता के बीच रहते हैं। जनता इसी के आधार पर हमें समर्थन देती है। झारखंड में यूसीसी के नाम पर कहा कि दरअसल बीजेपी के पास कोई मुद्दा नहीं है, सिवाय़े नफऱत फैलाने के। ये लोग नफरत फैलाने के अभियान में लगे हुए हैं। कहा कि मणिपुर में क्या हो रहा है ये सवाल इनसे पूछना चाहिये। कहा सरना कोड पर कुंडली मार कर बैठे हैं। ये तो देते नहीं हैं। यूसीसी पर कहा कि असम में यूसीसी लागू है। इससे क्या हो गया है, इनसे पूछना चाहिये।