रांचीः
मुख्यमंत्री के भाई व दुमका से विधायक बसंत सोरेन से जुड़े खनन पट्टा मामले में चुनाव आयोग में सुनवाई हुई। BJP के द्वारा बसंत सोरेन के जवाब पर रिज्वाइंडर दाखिल करने के लिए समय की मांग की गई है। निर्वाचन आयोग ने भाजपा को दो सप्ताह का समय दिया है। अब इस मामले में अगली सुनवाई के लिए 29 जून को होनी है। यानि भाजपा को ईसी ने 14 दिन का समय दिया है।
पिछले बार संसोधित जवाब के लिए समय मांगा था
मालूम हो कि पिछली सुनवाई में बंसत सोरेन ने संशोधित जवाब देने के लिए समय की मांग की थी। भाजपा की तरफ से शैलेश मोदियाल और कुमार हर्ष ने पक्ष रखा। वहीं बसंत सोरेन की ओर से वरीय अधिवक्ता मीनाक्षी अरोड़ा ने आयोग में पक्ष रखा।
इधर 28 जून को हेमंत की पेशी
इधर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की मुश्किलें भी कम नहीं हो रही हैं। उन्हें भी इलेक्शन कमीशन ने 28 जून को पेश होने का आखिरी मौका दिया है। मंगलवार को पेशी की तारीख से एक दिन पहले हेमंत सोरेन ने अपने वकील की तबीयत खराब होने का हवाला देते हुए आयोग से फिर समय की मांग की। जिसपर आयोग ने नाराजगी जाहीर की ।