logo

बीजेपी ने स्पीकर को सौंपा पत्र, बाबूलाल को नेता प्रतिपक्ष का मान्यता देने की मांग 

babu0006.jpg

रांची 
प्रदेश भाजपा ने गुरुवार को विधानसभा अध्यक्ष को पत्र सौंपकर बाबूलाल मरांडी को नेता विधायक दल चुने जाने की औपचारिक जानकारी दी। साथ ही, पत्र में उन्हें शीघ्र नेता प्रतिपक्ष के रूप में मान्यता देने का अनुरोध किया गया है।
भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं विधायक सत्येंद्र तिवारी ने कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष डॉ. रविंद्र कुमार राय, केंद्रीय पर्यवेक्षक भूपेंद्र यादव और डॉ. के लक्ष्मण के हस्ताक्षरित पत्र को स्पीकर को सौंपा। पार्टी ने इस निर्णय को विधानसभा अध्यक्ष के संज्ञान में लाते हुए उम्मीद जताई है कि बाबूलाल मरांडी को जल्द ही नेता प्रतिपक्ष के रूप में मान्यता मिलेगी, जिससे विधानसभा में भाजपा की भूमिका और अधिक प्रभावी हो सकेगी।

Tags - Jharkhand News News Jharkhand Jharkhand।atest News News Jharkhand।ive Breaking।atest