रांची
चुनाव के एक दिन पहले मंईयां सम्मान योजना के तहत सरकार द्वारा पैसा भेजने के खिलाफ भाजपा चुनाव आयोग पहुंची है। पार्टी ने मांग की है कि योजना के तहत दी जाने वाली राशि चुनाव के एक दिन पहले किसके आदेश पर दी गयी, इसकी जांच हो। साथ ही चुनाव आयोग को बताया गया कि हर महीने के 6, 7 तारीख को मैया सम्मान योजना का पैसा खाते में जाता है, लेकिन चुनाव के ठीक एक दिन पहले इस बार राशि भेजे गयी। कहा कि चुनाव की तैयारी में मंईया सम्मान योजना की राशि को एक सप्ताह इंतजार करना पड़ा। इससे बड़ा दुर्भाग्य और क्या होगा।
इसके अलावा बीजेपी ने हटिया विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी अजय नाथ शाहदेव का हर बूथ पर पर फोटो युक्त पर्ची बांटने की भी शिकायत की गई। कहा कि महुआ माजी चुनाव के दौरान चुटिया में पार्टी का पट्टा पहनकर घूम रही हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई हो। बीजेपी नेताओं ने आरोप लगाया कि हुसैनाबाद में संजय कुमार यादव नाम के एक थाना प्रभारी हैं जो खुलेआम आरजेडी के समर्थन में काम कर रहे हैं। उनको सस्पेंड करने के लिए भी शिकायत की गई। आयोग की ओर से इस संबंध में अजय नाथ शाहदेव और महुआ मांजी के प्राथमिकी दर्ज करने के आदेश दिया गया और और बाकी दो मामले में जांच के आदेश दिए गए। प्रतिनिधिमंडल में पुष्कर तिवारी थे।