logo

बिहार के छात्र पहुंचे रांची स्मार्ट सिटी के कमांड कंट्रोल सेंटर, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की जानकारी ली

CaptureKJKJK.jpg

द फॉलोअप डेस्क

8 मार्च 2025 को बिहार के औरंगाबाद स्थित जेम्स पॉलिटेक्निक इंस्टिट्यूट के 35 कंप्यूटर साइंस के फाइनल ईयर के छात्रों ने रांची स्मार्ट सिटी के कमांड कंट्रोल और कम्युनिकेशन सेंटर का दौरा किया। छात्रों ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आधारित यातायात प्रबंधन और अपराध नियंत्रण के लिए लगाए गए विभिन्न उपकरणों को बारीकी से देखा और समझा। उन्हें एडाप्टिव ट्रैफिक कंट्रोल सिस्टम, नंबर प्लेट रिकॉग्निशन सिस्टम, एसवीडी, ईसीबी, SOS, VMSB, PA सिस्टम सहित अन्य तकनीकों के बारे में जानकारी दी गई।

छात्रों को इन उपकरणों का डेमो भी दिया गया और अपराध नियंत्रण के लिए लगे कैमरों के बारे में भी जानकारी दी गई। इसके अलावा, उन्होंने पब्लिक बाइसिकल शेयरिंग सिस्टम का भी अवलोकन किया और साइकिल चलाकर इसका अनुभव लिया। इस स्टडी टूर के दौरान छात्रों ने रांची स्मार्ट सिटी के समग्र सिस्टम की सराहना की।

Tags - STUDY TOUR RANCHI COMMAND CONTROL CENTRE JHARKHAND NEWS JHARKHAND KHABAR