logo

रांची में छिनतई की बड़ी घटना, अपराधी 14 लाख लेकर फरार हुए 

जहतेोी.jpg

द फॉलोअप डेस्कः
रांची में बड़ी छिनतई की घटना घटी है। रातू काठीटांड स्थित एसबीआई बैंक में रुपये जमा करने आये व्यक्ति से 14 लाख  रुपये की छिनतई हुई है। छिनतई करने के बाद अपराधी फरार हो गए। अपराधी 2 की संख्या में आए थे। दोनों बदमाश पल्सर बाइक से सवार होकर पहुंचे थे। घटना 12:30 बजे की बताई जा रही।