द फॉलोअप डेस्क:
राजधानी रांची से 70 किलोमीटर दूर सिल्ली में एक दुखद घटना घटी है। मुरी ओपी क्षेत्र के पिस्का गांव में कुआं धंसने से सात लोग दब गए हैं। खबर आ रही है कि उनमें से पांच लोगों की मौत हो गई है। घटना के बारे में बताया जा रहा है कि कुएं में एक बछड़ा गिर गया था। उसे निकालने के लिए चार लोग कुआं में उतरे थे। अन्य चार लोग कुछ जुगाड़ लगाकर कुआं के ऊपर से ही बछड़े को बाहर निकलने का प्रयास कर रहे थे इसी दौरान मिट्टी भरभरा कर धंस गई। जिससे सात लोग कुएं में समा गए दो लोगों को सुरक्षित निकाल दिया गया, जबकि पांच की मौत हो गई है। मौके पर पुलिस अधिकारी व स्थानीय विधायक पहुंचे।
40 फीट नीचे दबे हैं शव
सिल्ली थाना प्रभारी आकाशदीप ने बताया कि 7 लोग मिट्टी में दब गए थे। दो लोगों को निकाल लिया गया जबकि पांच की मौत हो गई फिलहाल एक शव ही निकाला गया है बाकी चार शव मिट्टी में दबे हुए हैं। जिन्हें निकालने की कोशिश की जा रही है। चुकी शव 40 फीट नीचे मिट्टी में दबे हैं इसलिए उन्हें निकालने में परेशानी हो रही है। कुआं को खोदकर शव को निकालने की मशीन मंगाई गई है। एनडीआरएफ की टीम को भी जानकारी दी गई है।टीम घटनास्थल के लिए रवाना हो गई है।
हमारे वाट्सअप ग्रुप से लिए इस लिंक पर क्लिक करें : https://chat.whatsapp.com/FUOBMq3TVcGIFiAqwM4C9N