logo

उपलब्धि : रांची की बेटी बिहार में बनेगी जज, 31वीं न्यायिक सेवा परीक्षा में किया टॉप

bhawana.jpg

रांचीः
 बिहार लोक सेवा आयोग (Bihar Public Service Commission-BPSC) की 31वीं न्यायिक सेवा (Judicial Service) का फाइनल रिजल्ट जारी हो चुका है। इसमें गुमला की बेटी में परचम लहराया है। गुमला की भावना नंदा ने इसमें टॉप किया है।  वर्तमान में वह अपने माता-पिता के साथ रांची के इटकी रोड में रहती है। उनकी इस उपलब्धि पर उनके परिजन काफी खुश है। बता दें कि इस परीक्षा को पास करने के बाद वंदना अब बिहार में जज बनेंगी।


जन जन के अधिकार को न्याय दिलाने का प्रयास
टॉपर भावना नंदा ने कहा है कि भविष्य में जन जन के अधिकार को न्याय दिलाने का प्रयास करेंगे। भावना ने 2019 में एनएलयू रांची से बीए, एलएलबी 2020 में एनएलयू दिल्ली से एलएलएम की डिग्री हासिल की। उन्होंने अपने पिता नवल किशोर पुष्पा नंदा को सफलता का श्रेय दिया है। भावना के पिता नवल किशोर झारखंड वित्त विभाग के रिकॉर्ड ऑडिट अफसर है। वही मां पुष्पा नंदा सरकारी शिक्षिका है।
6 सितंबर 2022 को हुआ इंटरव्यू
6 दिसंबर 2020 को प्रारंभिक और 24 से 28 जुलाई 2021 तक मुख्य परीक्षा हुई। 6 सितंबर 2022 को इंटरव्यू हुआ। उन्होंने अपने पिता नवल किशोर पुष्पा नंदा को सफलता का श्रेय दिया है वंदना के पिता नवल किशोर झारखंड वित्त विभाग के रिकॉर्ड रिकॉर्ड ऑडिट अफसर है वही मां पुष्पा नंदा सरकारी शिक्षिका है।


214 उम्मीदवार हुए सफल
बता दें कि परीक्षा के परिणाम आयोग की वेबसाइट पर जारी किया गया है। अभ्यर्थी अपना रिजल्ट आयोग की वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं। वेबसाइट पर जाकर सभी अभ्यर्थी रोल नंबर और अपनी डेट ऑफ बर्थ डालकर परिणाम डाउनलोड कर सकते। इस परीक्षा के अंतिम परिणाम में 214 उम्मीदवार सफल रहे। वहीं 221 पदों के लिए बिहार लोकसेवा आयोग ने ये परीक्षा ली थी। इसमें सामान्य कोटे में 88 की जगह 87 के परिणाम सफल रहे। एक सीट दिव्यांग वाला खाली रह गया। इसके अलावा आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए 23 की जगह 23 सीटें रही।