logo

Ranchi : प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभुकों को आवास निर्माण हेतु दिया जाए 4 लाख- अंबा प्रसाद

a616.jpg

रांची: 

बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद ने प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभुकों को मिलने वाली राशि में बढ़ोतरी कर प्रत्येक लाभुकों को आवास निर्माण हेतु 4 लाख रुपए सुनिश्चित करने का मामला विधानसभा में उठाया। उन्होंने सदन का ध्यान आकृष्ट कराते हुए कहा कि अभी प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत लाभुकों को लगभग 1,30,000 एवं शहरी के तहत 2,27,000 रुपया दिया जाता है। 

योजना की राशि 4 लाख करने की मांग
इसमें संशोधन करते हुए राज्य सरकार ने 50,000 रुपया एक कमरा अतिरिक्त निर्माण हेतु लाभुकों को उपलब्ध कराने की स्वीकृति प्रदान की है लेकिन, विगत वर्षों में मकान निर्माण की सामग्रियों और मज़दूरी के दरों में काफी उछाल आई है। उन्होंने झारखंड विधानसभा की प्राक्कलन समिति की अनुशंसा के आलोक में प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत प्रावधानिक राशि को बढ़ाकर 4 लाख करने हेतु मांग की। अंबा प्रसाद प्राक्कलन समिति की सदस्य रह चुकी हैं तथा झारखंड विधानसभा के प्राक्कलन समिति के द्वारा ही प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मिलने वाली राशि को 4 लाख रुपये करने की अनुशंसा की गई है।