द फॉलोअप डेस्कः
पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के खिलाफ ईडी की टीम लगातार सबूत इक्टठा कर रही है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बड़गाई अंचल की जिस जमीन को अपनी जमीन मानने से हेमंत सोरेन इनकार कर रहे हैं, उसी जमीन पर वह बैंक्वेट हॉल बनाना चाहते थे। इसके लिए आर्किटेक्ट विनोद कुमार सिंह ने उनके साथ बैंक्वेट हॉल का नक्शा भी शेयर किया था। ईडी का दावा है कि बड़गाई अंचल की 8.5 एकड़ जमीन पर बैंक्वेट हॉल बनाने के लिए विनोद कुमार सिंह ने 6 अप्रैल 2021 को हेमंत सोरेन को नक्शा भेजा था।
इतना बड़ा प्लॉट उस एरिया में नहीं है
एजेंसी के रिमांड नोट के मुताबिक पीएमएलए के सेक्शन 16 के तहत 10 फरवरी 2024 को बड़गाईं अंचल के कर्मियों अमिन, विनोद सिंह, भानु प्रताप की मौजूदगी में संबंधित प्लॉट का सर्वे किया गया था। विनोद कुमार सिंह ने बैंक्वेट हॉल का जो नक्शा शेयर किया है वह 8.5 एकड़ जमीन के लिहाज से ही तैयार किया गया था। जांच में पता चला है कि 8.5 एकड़ जमीन पर बैंक्वेट हॉल के लिए वृहद कंस्ट्रक्शन करने की तैयारी थी। ईडी का कहना है कि हेमंत सोरेन से उस मोबाइल को मांगा गया है जिसके जरिए उन्होंने आर्किटेक्ट विनोद कुमार सिंह के साथ चैटिंग की थी। लेकिन वह लगातार बहाना बना रहे हैं। ईडी ने कोर्ट को यह भी बताया है कि बड़गाई में 8.5 एकड़ वाले प्लॉट पर बैंक्वेट हॉल बनाने और विशाल स्ट्रक्चर खड़ा करने से जुड़ी लंबी चौड़ी चैटिंग हुई है।
सबूत के साथ छेड़छाड़ का आरोप
तीसरी बार रिमांड मांगने के लिए ईडी की ओर से कोर्ट को बताया गया है कि पहले समन के दिन से ही हेमंत सोरेन अपने पावर का गलत इस्तेमाल कर साक्ष्य के साथ छेड़छाड़ कर रहे थे। ईडी का कहना है कि इतने दिनों से जारी पूछताछ के दौरान हेमंत सोरेन कई चीजों को छिपा रहे हैं। वह एजेंसी के साथ को-ऑपरेट नहीं कर रहे हैं। ईडी ने कोर्ट से कहा है कि पूछताछ के दौरान कई तार आपसे जुड़े हुए मिले हैं। इसी वजह से 7 फरवरी को एक बार फिर छापेमारी की गई थी।