logo

Ranchi : किराना दुकान में बेची जा रही थी प्रतिबंधित दवा, पुलिस ने की कार्रवाई

medicine.jpg

रांची: 

रांची पुलिस ने किराना की दुकान में अवैध रूप से ऑनरैक्स कफ सिरप नाम की दवा बेटने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवक का नाम रंजीत किशोर प्रसाद है। मामला कांके थानाक्षेत्र अंतर्गत बुकरू चौक के पास का है। मिली जानकारी के मुताबिक रांची के वरीय पुलिस अधीक्षक को गुप्त सूचना मिली थी कि बुकरू चौक के पास किराना दुकान में प्रतिबंधित दवा बेची जा रही थी। 

रांची एसएसपी को मिली थी गुप्त सूचना
मिली सूचना के सत्यापन तथा जरूरी कार्रवाई के लिए एसएसपी ने ग्रामीण एसपी के निर्देश में कांके थाना प्रभारी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया। टीम ने औषधि निरीक्षक नसीम आलम के साथ मिलकर किराना दुकाने में छापेमारी की। टीम ने दुकान से 100 एमएल की 50 बोतल दवाई की शीशी बरामद की। पुलिस ने मामले में रंजीत कुमार नाम के युवक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करते हुए गिरफ्तार कर लिया। 

छापेमारी दल में शामिल पुलिसकर्मियों का नाम
छापेमारी दल में कांके थाना प्रभारी बृज कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक बिरेंद्र कुमार मेहता, पुलिस अवर निरीक्षक अभिजीत रंजन, राजू कुमार, शशिकांत राय और एरिक लकड़ा शामिल थे।