logo

धनबाद : कोयला चोरी के दौरान हुई 4 लोगों की मौत का जिम्मेदार बन्ना गुप्ता ने CISF जवान को ठहराया, कहा- मुकादमा दायर हो 

BANNA_GUPTA2.jpg

धनबादः 
बाघमारा के बीसीसीएल ब्लॉक दो क्षेत्र की बेनीडीह मेन साइडिंग में सीआईएसएफ और कोयला तस्करों के बीच हुए मुठभेड़ में 4 लोगों की मौत हो गई गई है। चारों की मौत का जिम्मेदार राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने जवानों पर लगाया है। उन्होंने कहा है कि सीआईएसएफ जवान पर हत्या का मुकदमा दर्ज होना चाहिए। बन्ना गुप्ता कांग्रेस नेता शमशेर आलम के आवास पर शादी में शिरकत करने पहुंचे थे। इस दौरान ही मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कोयले की रखवाली की जिम्मेदारी सीआईएसएफ और कोयला कंपनी की है। उन्हें इमानदारी पूर्वक अपना कार्य करना चाहिए। कई दफा उनके भ्रष्टाचार के कारण कोयला चोरी होती है।  बाद में अपनी लापरवाही का ठीकरा व ग्रामीणों पर फोड़ते हैं। ग्रामीणों पर फायरिंग कर देते हैं जिससे उनकी जान चली जाती है।


4 लोगों को लगी है गोली 
आगे उन्होंने कहा कि पुलिस विधि व्यवस्था संभालने में जुटी है लेकिन कोयला बचाने की जिम्मेदारी और दायित्व का निर्वहन उन्हें बेहतर तरीके से करना होगा। बाघमारा में सीआईएसफ द्वारा गोली मारकर कोयला चोरों को ढेर करने के मामले में सीआईएसएफ जवान को दोषी ठहराया गया है। उन्होंने कहा कि अगर वो चाहे तो कॉल ब्लॉक से एक कोयला भी चोरी नहीं होगा लेकिन फिर भी वहां से कोयला चोरी की घटना सामने आती है । बता दें कि शनिवार देर रात एक बजे सीआईएसएफ और कोयला चोरों के बीच मुठभेड़ हुई थी। इसमें 10-12 राउंड गोली चली है। इस दौरान 6 लोगों को गोली लगी है, जिसमें 4 लोगों की मौत हो गयी है, जबकि 2 की स्थिति गंभीर बनी हुई है।