logo

4 बांग्लादेशियों को भारत आने से रोका गया, इस स्थान से प्रवेश करने की कर रहे थे कोशिश 

BANGLADESHI.jpg

द फॉलोअप नेशनल डेस्क 

बांग्लादेश में बीते एक पखवाड़े से सियासी संकट जारी है। मिली खबर के मुताबिक, इस बीच बांग्लादेशी नागरिक अवैध रूप से भारत में प्रवेश करने की लगातार कोशिश कर रहे हैं। इसी कड़ी में 4 बांग्लादेशी नागरिक असम के करीमगंज जिले के माध्यम से अवैध रूप से भारत में प्रवेश करने की कोशिश कर रहे थे। हालांकि पुलिस ने चारों बांग्लादेशी नागरिकों को भारत में प्रवेश करने से रोक दिया। 

इनको रोका गया भारत आने से 
खबरों के अनुसार आज सुबह 1:30 बजे, मोतीउर शेख, मुशियार मुल्ला, तानिया मुल्ला और रीता मुल्ला के रूप में पहचाने जाने वाले बांग्लादेशी नागरिकों को भारत आने से रोका गया। ये सभी भारत-बांग्लादेश सीमा के करीमगंज सेक्टर के माध्यम से भारत में प्रवेश करने का प्रयास कर रहे थे। हालांकि, पुलिस ने हस्तक्षेप किया और उन्हें तुरंत खदेड़ दिया। जिससे उनका अनधिकृत प्रवेश रुक गया। इस बाबत असम के सीएम हिमंता बिस्वा सरमा ने भी ट्वीट कर जानकारी दी है।  

 


 

Tags - Bangladeshi IntruderNational News