रांची:
झारखंड विधानसभा का बजट सत्र सोमवार को भी हंगामेदार रहा। कृषि बजट पर चर्चा के दौरान मांडर से कांग्रेस विधायक बंधु तिर्की अपने रंग में दिखे। बंधु तिर्की ने कहा कि आपके विभाग में भ्रष्ट पदाधिकारी हैं। उस पर कार्रवाई नहीं होती। सरकार की बदनामी होती है। बंधु तिर्की ने कहा कि राज्य में भ्रष्ट पदाधिकारियों पर कार्रवाई होनी चाहिए।
बंधु तिर्की ने धरना की चेतावनी दी
मांडर विधायक ने सुनीता चौरसिया का नाम लेकर कृषि मंत्री पर आरोप लगाया कि आपका विभाग उन्हें बचा रहा है। बंधु तिर्की ने चेतावनी भरे अंदाज में कहा कि यदि ऐसे अधिकारियों के विरुद्ध कार्रवाई नहीं हुई तो यहीं धरना देंगे। बंधु तिर्की के आरोपों पर कृषि मंत्री ने कहा कि वो मामले को दिखवा लेते हैं। यदि संबंधित पदाधिकारी दोषी पाया गया तो कार्रवाई होगी।
प्रदीप यादव ने भी बोला तीखा हमला
गौरतलब है कि इससे पहले पोड़ैयाहाट विधायक प्रदीप यादव ने भी कृषि मंत्री पर तीखा हमला बोला। प्रदीप यादव ने कहा कि भ्रष्ट नौकरशाही की वजह से विभाग द्वारा किया गया कामकाज धरातल पर नहीं दिखता। किसानों के साथ छल किया जा रहा है। मिल्क फेडरेशन किसानों को उनके उत्पादन का सही कीमत नहीं देता। योजनाओं में अरबों का घपला किया गया।