logo

sahibganj : देबु तुरी के परिजनों से मिलने पहुंचे बाबूलाल, कहा- हेमंत राज में दलित और आदिवासी सुरक्षित नहीं

debu.jpg

साहिबगंजः
बीते दिनों तालझारी थाना में हिरासत में एक शख्स की संदिग्ध मौत हो गई थी। मामला काफी गर्म हो गया है। परिजनों और ग्रामीणों में आक्रोश है। परिजनों का आरोप है कि पुलिस की पिटाई से देबु तुरी की मौत हुई है। इस मामले में ताजा अपडेट ये है कि झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री बालूलाल मरांडी मंगलवार को साहिबगंज पहुंचे हैं। वह  पीड़ित परिवार से मुलाकात करने वाले हैं। 


 

दलित और आदिवासी सुरक्षित नहीं 
साहिबगंज परिसदन में थोड़ी देर रूकने के बाद वह तालझारी के लिए रवाना हो गये। वहां वो दिवंगत देबु तुरी के परिजनों से मुलाकात करेंगे। बाबूलाल मरांडी ने कहा कि झारखंड में दलित और आदिवासी उत्पीड़न बढ़ा है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के शासन में दलित और आदिवासी सुरक्षित नहीं हैं। 

 


शुक्रवार को थाने में हुई थी तोड़फोड़ 
बता दें कि शुक्रवार को तालझारी थाने में जमकर तोड़फोड़ की गई थी। तोड़फोड़ और पथराव में 2 जवान भी घायल हो गए थे। साथ ही 6 गाड़ियां क्षतिग्रस्त कर दी गईं थी। युवक की पत्नी का आरोप है कि उसके पति को 4 दिन तक पुलिस ने थाने में रखकर पीटा है, जिससे उसकी मौत हो गयी है। मृतक के परिजनों ने शुक्रवार की सुबह झरना टोले के पास महाराजपुर-तालझारी-शर्मापुर रोड जाम कर दिया था।