logo

रांची : मौलाना आजाद की जयंती पर बैडमिंटन टूर्नामेंट शुरू

626.jpg

रांची :

स्वतंत्रता सेनानी व देश के पहले शिक्षा मंत्री मौलाना अबुल कलाम आजाद के जन्मदिन पर 11 नवंबर को मॉर्निंग ग्रुप ने बैडमिंटन टूर्नामेंट का आयोजन किया। मॉर्निंग ग्रुप के तत्वाधान में GEL चर्च कॉम्प्लेक्स में खेले जा रहे दूसरा मौलाना आजाद कप बैडमिंटन टूर्नामेंट का पहला मैच डॉ. शेरान अली और परवेज आलम की जोड़ी ने एक तरफा मुकबाले में कफील खान और मो. इमरान की जोड़ी को हराया। जबकि, दूसरे मुकाबले में मो. मिमशाद और मो शरफुद्दीन की जोड़ी ने कांटे की टक्कर में मो. मीर और मुस्तकीम आलम की जोड़ी को हरा दिया।

16 साल के नाबालिग से लेकर 80 साल के बुजुर्ग शामिल
मॉर्निंग ग्रुप की ओर से आयोजित इस टूर्नामेंट के उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक जय प्रकाश गुप्ता व समाजसेवी हाजी साहेब अली थे। इन्हें ग्रुप के मुख्य संरक्षक हाजी हलीमउद्दीन, अध्यक्ष अकीलुर्रहमान ने बुके देकर स्वागत किया। वही, विशिष्ट अतिथि मौलाना तहजीबुल हसन व डॉ. ताबा का स्वागत शमी आजाद और मो. इकबाल अंसारी ने किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि जय प्रकाश गुप्ता ने कहा कि ये मॉर्निंग ग्रुप रांची के ऐसा ग्रुप है जिसमे 16 साल के बच्चे के साथ 80 साल के व्यक्ति भी हैं। वहीं, हाजी साहेब अली ने कहा कि यहां सभी को एक साथ खेलते देख ऐसा लगता है जैसे सभी जवान हैं। यहां सेहत और खेल की भावना भारी है।