द फॉलोअप डेस्कः
घाटशिला से भाजपा के उम्मीदवार बाबूलाल सोरेन ने आज पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन का आशीर्वाद लिया है। बता दें कि बाबूलाल सोरेन चंपाई सोरेन के बेटे हैं। ऐसे में उन्होंने अपने पिता और अपने राजनीतिक गुरु का आशीर्वाद चुनाव से पहले लिया है। चंपाई सोरेन ने इससे जुड़ा एक पोस्ट भी ट्विटर पर पोस्ट किया है।
सोनाराम बोदरा भी मिले चंपाई से
वहीं खरसावां विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी सोनाराम बोदरा ने भी चंपाई सोरेन से मुलाकात की है। चंपाई सोरेन ने ट्वीटर पर फोटो पोस्ट कर कहा है कि कोल्हान समेत झारखंड की सभी सीटों पर भाजपा मजबूत स्थिति में है और आगामी 23 नवंबर को राज्य में एनडीए की सरकार बनेगी।