logo

"जनविरोधी फैसला वापस ले हेमंत सरकार" राज्य में पेट्रोल-डीजल के दामों में सेस लगाने पर बाबूलाल मरांडी ने साधा निशाना

babulal31.jpg

द फॉलोअप डेस्क, रांची 
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने आज हेमंत सरकार पर बड़ा निशाना साधा। उन्होने हेमंत सरकार द्वारा पेट्रोल डीजल के दाम पर सेस लगाने संबंधी निर्णयों की खबर पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि राजस्व बढ़ाने के निर्देश के बाद अधिकारी जनता के पॉकेट पर बोझ लादकर सरकारी खज़ाना भरने का प्रयास कर रहे हैं। यह जनविरोधी फैसला तत्काल वापस लें क्योंकि इससे रोजमर्रा की चीजों में काफी महंगाई आ सकती है। इस निर्णय का आम जनजीवन में बुरा असर पड़ेगा।

राजस्व बढ़ाने के लिए छटपटाहट में यह निर्णय
आगे उन्होने कहा कि पहले बिजली दर में बढ़ोतरी का प्रस्ताव और अब पेट्रोल डीज़ल के दामों में बढ़ोतरी के संकेत को देखकर जनता समझ चुकी है कि आपने अव्यवहारिक चुनावी वादे कर उनके साथ कितना बड़ा छल किया है। साथ ही उन्होने कहा कि राजस्व बढ़ाने के लिए छटपटाहट में लिया जा रहा यह निर्णय जनता में भारी असंतोष पैदा कर रहा है। उम्मीद है सारे जनप्रतिनिधि भी राजनीति से ऊपर उठकर आम जनजीवन पर दुष्प्रभाव डालने वाले इस निर्णय को वापस कराने की पहल करेंगे।

Tags - babulal marandi president bjp jharkhand bjp news petrol diesel price hike cm hemant soren