द फॉलोअप डेस्क
बाबूलाल मरांडी ने मंगलवार को सीएम हेमंत सोरेन पर ट्वीट कर बड़ा हमला बोला। कहा- पूरे राज्य को पता चल गया है कि तानाशाही और अहंकार से राज्य नहीं चलता। दरअसल भारतीय कुश्ती संघ (WFI) के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण सिंह के खिलाफ धरना देने वाले पहलवानों के समर्थन में सीएम हेमंत सोरेन ने एक ट्वीट किया। इस ट्वीट को रीट्वीट करते हुए बाबूलाल मरांडी ने एक युवक को पुलिस द्वारा पकड़कर ले जाते हुए फोटो को शेयर किया। साथ ही हेमंत सोरेन के एक पुराने ट्वीट को शेयर किया। जिसमें सीएम कह रहे हैं कि मेरे राज्य के युवाओं का दुख मुझसे अब देखा नहीं जा रहा है। कल वीर शहीद निर्मल दा के शहादत दिवसर पर मैनें यह वादा किया कि मेरी सरकार बनने पर एक साल के अंदर 5 लाख युवाओं को नौकरी व रोजगार दूंगा, नहीं दे सका तो राजनीति से सन्यास ले लूंगा। बाबूलाल ने ट्वीट में कहा कि “पूरे राज्य को पता चल गया है कि तानाशाही और अहंकार से राज्य नहीं चलता। परिश्रम की पराकाष्ठा करके राज्य के युवा पढ़ाई करते हैं, तपते हैं। लेकिन रोजगार मांगने वाले छात्रों को पुलिस इस दंभी मुख्यमंत्री के इशारे पर बर्बरता से पिटती है। अपने राज्य के बहनों - भाइयों का स्वाभिमान नहीं है मुख्यमंत्री हेमंत जी? उनकी दुर्गति पर कभी ट्वीट क्यों नहीं करते? राज्य के होनहार नौजवानों आप चिंता मत कीजिए, भाजपा आपके साथ कदम से कदम मिलाकर चल रही है और इस मृत रूपी सरकार का राजनीतिक पिंडदान मिलकर करेंगे, आप संघर्ष जारी रखिए।
सीएम ने पहलवानों को समर्थन में यह किया था ट्वीट
अपनी कड़ी मेहनत, निष्ठा, संघर्ष और लगन से आपने ये मेडल्स जीते हैं। आपका खून-पसीना, आपकी आत्मा बसती है इन मेडल्स में। आप अकेले नहीं हैं। पूरा देश आपके साथ है। आप सभी से विनम्र आग्रह है इन मेडल्स को गंगा में न बहाए। पूरे देश को पता चल गया है अहंकार और तानाशाही से यह देश नहीं चल सकता।
हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें : https://chat.whatsapp.com/FUOBMq3TVcGIFiAqwM4C9N