logo

संकल्प यात्रा के तहत निरसा पहुंचे बाबूलाल, कहा- हेमंत सरकार की काली करतूत बताने निकला हूं मैं

लगीवोवह.jpg

बंटी झा, धनबादः
पूर्व घोषित कार्यक्रम संकल्प यात्रा के तहत पूर्व मुख्यमंत्री सह भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी निरसा जनसभा को संबोधित करने पहुंचे। निरसा पहुंचते ही उन्हें सैकडों की संख्या में तेतुलिया मोड़ पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने स्वागत करते हुए मोटरसाइकिल जुलूस की शक्ल में सभा स्थल पहुंचे। जहां आदिवासी नृत्य से उनका स्वागत हुआ। विधायक अपर्णा सेनगुप्ता ने शाल ओढ़ाकर एवं बुके व मोमेंटो देकर उनको सम्मानित किया। जनसभा को संबोधित करते हुए बाबूलाल हेमंत सरकार पर जमकर बरसे। कहा कि मैं वर्तमान सरकार की काली करतूत को बताने के लिए संकल्प यात्रा के माध्यम से आपके पास पहुंचा हूं। हेमंत सोरेन की सरकार कोयला, बालू बेचकर अपनी झोली तो भर ही रहे है। उसपर भी वे संतुष्ट नहीं है इसलिए गरीबों के अनाजों को भी बेच दे रही है। 


निरसा से काफी उम्मीद है भाजपा को 
बाबूलाल ने कहा झारखंड में जब-जब भाजपा की सरकार बनी है तब ही विकास हुआ है। चाहे मेरी सरकार के समय या अर्जुन मुंडा तथा रघुवर की सरकार हो। लेकिन इसके अलावा जब भी दूसरे पार्टी की सरकार बनी है। सभी ने सिर्फ झारखंड को लूटने का काम किया है। इन्हीं सब बातों को बताने आप तक पहुंचा हूं। इस उम्मीद के साथ कि इस बार केंद्र एवं राज्य में भाजपा की सरकार बने। निरसा के जनता से भाजपा को काफी उम्मीद है। विधायक अपर्णा ने कहा कि यह सरकार गठबंधन की नहीं ठगबंधन की सरकार है। सांसद पीएन सिंह ने कहा की में लाल झंडा विकास नहीं होने देता है। सिर्फ कोयला, लोहा और बालू की चोरी करवाता है। 

हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें : https://chat.whatsapp.com/FUOBMq3TVcGIFiAqwM4C9N