logo

बाबूलाल मरांडी ने की भाजपा प्रदेश अध्यक्ष पद छोड़ने की पेशकश, चुनाव में मिली हार से हैं हताश

BABULALALALLAL.jpg

द फॉलोअप डेस्क
झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 में भाजपा को करारी हार का सामना करना पड़ा है। पार्टी की इस हार से निराश BJP के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने अपने पद से इस्तीफे की पेशकश की है। बाबूलाल ने विधानसभा चुनाव में हुई पार्टी की हार के लिए नैतिक जिम्मेदारी ली है और अपना पद छोड़ने का संदेश केंद्रीय नेतृत्व को दिया है।बता दें कि झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 के नतीजे भाजपा के पक्ष में नहीं आए। भाजपा राज्य की 81 सीटों में केवल 21 सीटों पर ही सिमट कर रह गई। यह पार्टी को पिछले विधानसभा चुनाव में मिली 25 सीटों से भी कम हैं। इस बार NDA गठबंधन मिलकर केवल 24 सीटों पर जीत दर्ज कर सकीं।  इसे लेकर सोमवार को ही बाबूलाल मरांडी ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर एक पोस्ट साझा किया है। इस पोस्ट में बाबूलाल ने लिखा कि बांग्लादेशी घुसपैठ का मुद्दा आदिवासी समाज की सभ्यता, संस्कृति और अधिकार पर हमला है। उन्होंने कहा कि चुनाव परिणाम चाहे कुछ भी हो, लेकिन हम लोगों के अधिकारों और हितों के लिए संघर्ष करना कभी नहीं छोड़ेंगे। मरांडी ने कहा कि मैं अपना संपूर्ण समय और ऊर्जा अपने लोगों को जागरूक करने और उन्हें सशक्त बनाने में लगाऊंगा। ताकि कोई भी हमारी जल, जंगल और जमीन की तरफ अपनी आंख उठाकर भी न देख सके।

Tags - Babulal Marandi Resignation BJP state president Assembly Election Result 2024 Jharkhand BJP