logo

बाबूलाल मरांडी ने दिवंगत प्रेम महतो के परिवार से की मुलाकात, लाठीचार्ज में गई थी जान

prem1.jpg

द फॉलोअप डेस्कः
नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने आज दिवगंत प्रेम महतो के परिवार से मुलाकात की है। बाबूलाल मरांडी ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा कि विगत दिनों में बोकारो में विस्थापित अप्रेंटिस संघ के सदस्यों पर हुए लाठीचार्ज के दौरान नावाडीह प्रखंड के धावाटांड़ गांव निवासी प्रेम कुमार महतो की दुखद मृत्यु हो गई थी। आज उनके आवास पर जाकर शोकसंतप्त परिजनों से मुलाकात कर अपनी संवेदना प्रकट की और घटना की विस्तृत जानकारी ली। बता दें कि कुछ दिन पहले बीएसएल के बाहर विस्थापित अप्रेंटिस संघ के सदस्यों द्वारा प्रदर्शन किया जा रहा था। उसी दौरान ही पुलिस द्वारा लाठीचार्ज में प्रेम कुमार महतो की मौत हो गई थी।