द फॉलोअप डेस्कः
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने राजधनवार सीट से नामांकन दाखिल कर लिया है। वह अपने समर्थकों के साथ नामांकन करने पहुंचे थे। नामांकन के बाद उन्होंने ट्वीट किया है और कहा है कि "झारखंड में भ्रष्टाचार, परिवारवाद और घुसपैठ को समाप्त करने तथा रोटी, बेटी और माटी को बचाने का संकल्प लेकर आज धनवार विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन किया। इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री श्रीमती अनुपमा जी, पार्टी के कार्यकर्ता बंधु एवं धनवार विधानसभा क्षेत्र की महान जनता जनार्दन उपस्थित रहे।"
बता दें कि नामांकन से पहले बाबूलाल मरांडी अपनी मां के पास आशीर्वाद लेने पहुंचे थे। इस दौरान उनकी मां ने उनको जीत का मुकुट पहनाया और आशीर्वाद दिया। आशीर्वाद लेने के बाद बाबूलाल मरांडी ने पूजा अर्चना भी की। उन्होंने सोशल मीडिया हैंडल पर फोटो साझा करते हुए लिखा है कि ''धनवार विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी के रूप में नामांकन के लिए अपनी माँ का आशीर्वाद लेकर और पूजा अर्चना कर झारखंड की रोटी, बेटी, माटी को बचाने के संकल्प के साथ प्रस्थान कर रहा हूं। धनवार की महान जनता जनार्दन से विनम्र अपील है कि मेरी नामांकन सभा में अधिकाधिक संख्या में सम्मिलित होकर धनवार विधानसभा क्षेत्र के सर्वांगीण विकास और प्रदेश में व्याप्त भ्रष्टाचार, घुसपैठ, अपराध को मिटाकर पुनः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाने का संकल्प लें।''