logo

हजारीबाग में आदिवासी हवलदार की हत्या पर बाबूलाल मरांडी ने सरकार को घेरा

वसी1.jpg

झारखंड में लॉ एंड ऑर्डर को लेकर एक बार फिर राज्य की हेमंत सरकार सवालों के घेरे में है.हज़ारीबाग में एक आदिवासी हवलदार चोहान हेंब्रम की हत्या को लेकर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने विधि व्यवस्था पर सवाल खड़े किए हैं.हेमंत सरकार पर निशाना साधते हुए बाबूलाल मरांडी ने कहा कि प्रदेश की हेमंत सरकार में कोई सुरक्षित नहीं.अपराधियों का मनोबल इतना बढ़ गया है कि सुरक्षा कर्मी भी सुरक्षित नहीं हैं.

मरांडी ने कहा कि झारखंड की धरती फिर एक निर्दोष संथाल आदिवासी के खून से रक्तरंजित हो गई. हजारीबाग के मेडिकल कॉलेज में तैनात संथाल आदिवासी हवलदार चोहन हेंब्रम की हत्या कर मो. शहीद अंसारी फरार हो गया.मरांडी ने कहा कि कौम विशेष के लोग सरकार के संरक्षण में सुनियोजित साजिश के तहत आदिवासियों को खत्म करने पर तुले हुए हैं.बांग्लादेशी घुसपैठियों के पक्ष में छाती पीटने वाले हेमंत सोरेन आदिवासियों की हत्या पर चुप्पी साध लेते हैं.वहीं आदिवासियों की हत्या के खिलाफ बोलने में उनके मुंह में फेविकोल चिपक जाता है.झारखंड बीजेपी अध्यक्ष ने हवलदार की हत्या मामले में तत्काल आरोपी के गिरफ्तारी की मांग की है.
 

Tags - jharkhand newsbabulal marandihemant soren