logo

दुमका : हेमंत सोरेन आदिवासी विरोधी हैं, महिलाओं पर जुल्म करने वालों को संरक्षण देते हैं: बाबूलाल

birodhi.jpg

दुमकाः 

पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने दुमका परिसदन में प्रेस को संबोधित किया। यहां उन्होंने हेमंत सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन आदिवासी विरोधी है। उनके भ्रष्ट अधिकारी आदिवासियों पर, महिलाओं पर जुल्म कर रहे हैं और सीएम उन्हें संरक्षण दे रहे हैं। उन्होंने रूपा तिर्की और संध्या टोपनो का उदाहरण देते हुए कहा कि ये दो महिला पुलिस अधिकारियों की जान इस सिस्टम की लापरवाही की वजह से गई है। सरकार ने उनके लिए कुछ नहीं किया। 


अंकिता के परिजन से मिले थे कल 
इससे पहले कल बाबूलाल मरांडी अंकिता सिंह के घर पहुंचे थे। वहां वह बाबूलाल अंकिता के परिजनों से मिले। मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि जिस वक्त लतरातू में मुख्यमंत्री मटन खाकर सीटी बजा रहे थे, उसी वक्त रिम्स में  बेटी अंकिता तड़प रही थी। पूर्व मुख्यमंत्री ने अंकिता के इलाज में लापरवाही बरते जाने का आरोप लगाया।


डीएसपी पर आरोप 
बता दें कि बाबूलाल मरांडी ने एसडीपीओ नूर मुस्तफा पर भी सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा है कि नूर मुस्तफा आरोपी शाहरुख को बचाना चाहता है। उनके रहते अंकिता को न्याय नहीं मिल सकता।