रांची
झारखंड के बाबूलाल हेंब्रम ने फिजी में आयोजित यूथ कॉमनवेल्थ वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीता है। इस मौके पर सीएम हेमंत सोरेन, खेल मंत्री मिथिलेश ठाकुर और मंत्री बन्ना गुप्ता ने उनको बधाई दी है और कहा है हेंब्रम ने राज्य और देश का गौरव बढाया है। सीएम हेमंत सोरेन ने कहा है, झारखंड के इस बेटे को खूब बधाई। गौरतलब है कि झारखंड राज्य खेल प्रोत्साहन सोसाइटी (जेएसएसपीएस) के प्रशिक्षक गुरविंदर सिंह के मार्गदर्शन में हेंब्रम पिछले कई सालों से वेट लिफ्टिंग की ट्रेनिंग ले रहे थे।
झारखण्ड के बेटे को खूब बधाई, जोहार! https://t.co/ACWzlHT8zf
— Hemant Soren (@HemantSorenJMM) September 17, 2024
बाबूलाल हेंब्रम की इस सफलता पर झारखंड वेट लिफ्टिंग एसोसिएशन के महासचिव अनिल जायसवाल ने उसे बधाई दी है। उन्होंने कहा है कि बाबूलाल और उनके प्रशिक्षक गुरुविंदर सिंह आने वाले दिनों में और बेहतर प्रदर्शन करेंगे। इधर, मंत्री बन्ना गुप्ता ने उनको बधाई देते हुए कहा है कि बड़ी खुशखबरी आपके साथ साझा कर रहा हूं। फिजी में आयोजित यूथ कॉमनवेल्थ वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में झारखंड के लाल बाबूलाल हेंब्रम ने नए रिकॉर्ड के साथ स्वर्ण पदक जीता है। पूरे देश को आप पर गर्व हैं बाबूलाल जी।
जोहार....फिजी में झारखंड का दम दिखा हैं
— Banna Gupta (@BannaGupta76) September 17, 2024
बड़ी खुशखबरी आपके साथ साझा कर रहा हूँ कि फिजी में आयोजित यूथ कॉमनवेल्थ वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में झारखंड के लाल बाबूलाल हेंब्रम ने नए रिकॉर्ड के साथ स्वर्ण पदक जीता है।
पूरे देश को आप पर गर्व हैं बाबूलाल जी ???????? pic.twitter.com/occTxPf0eZ
खेल मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने हेंब्रम को बधाई देते हुए कहा है, “खेल से शुभ समाचार आया है। फिजी में आयोजित यूथ कॉमनवेल्थ वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में झारखंड के बाबूलाल हेंब्रम ने नए रिकॉर्ड के साथ स्वर्ण पदक जीता है। आपको खूब बधाई बाबूलाल जी।“