logo

गोड्डा : आयुष CHO चिकित्सक संघ ने कोलकाता में रेसिडेंट डॉक्टर के साथ रेप व हत्या की निंदा की 

DOC.jpg

गोड्डा
आयुष सीएचओ चिकित्सा संघ की गोड्डा जिला ईकाई ने कोलकाता में रेसिडेंट लेडी डॉक्टर के साथ हुए रेप और इसके बाद हत्या मामले की कड़े शब्दों में निंदा की है। इस बाबत आयुष सीएचओ चिकित्सा संघ की एक ऑनलाइन बैठक आज गोड्डा में हुई। बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष डॉ संजीव कुमार ने की। बैठक में कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में लेडी डॉक्टर के दुष्कर्मियों को सख्त से सख्त सजा की मांग की गयी। साथ ही इस घटना के विरोध में देशभर में हो रहे प्रदर्शन औऱ आंदोलन को समर्थन देने का फैसला लिया गया। चिकित्सकों से एकजुटता की अपील की गयी। बैठक में ये भी निर्णय लिया गया कि घटना के विरोध में सभी आयुष चिकित्सक काला बिल्ला लगाकर कार्य करेंगे। ऑनलाइन बैठक में डॉ संजीव कुमार, ड़ॉक्टर आजम जिया और डॉ हसनैन, डॉ निखत अली,डॉ शहबाज, डॉ कन्हैया, डॉ स्मिता, डॉ विजय, डॉ सोहराब, डॉ मल्लिक, डॉ कुमारी वर्षा और डॉ सीमा आदि मौजूद थे। 


इधर, गोड्डा जिला आयुष चिकित्सक संघ के अध्यक्ष डॉ संजीव कुमार ने कहा है कि आज आईएमए के आह्वन पर पूरे राष्ट्र का ओपीडी बंद है। मैं आज आयुष डॉक्टर होने के नाते आईएमए की तरफ से बुलाई गई इस बंद का समर्थन करता हूं। आयुष डॉक्टरों से भी निवेदन करता हूं कि आईएमए की इस बंद को सफल बनाए। उन्होंने आग्रह किया है कि ओपीडी में काला पट्टा लगाकर बैठें। इमरजेंसी सेवा को छोड़कर अन्य कोई सेवा ना दें। इमरजेंसी में भी केवल वैसे मरीजों को देखें जिनकी हालत बहुत दयनीय स्थिति में है।  


 

Tags - Doctors AssociationCHOJharkhand News