logo

सरकारी टीचर्स ध्यान दें! इस काम के लिए अब नौ सितंबर तक कर सकेंगे अप्लाई

school_267.jpg

द फॉलोअप डेस्कः
झारखंड के सरकारी स्कूलों में पढ़ानेवाले टीचर्स अपने ट्रांसफर के लिए अब नौ सितंबर तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकेंगे। प्राथमिक शिक्षा निदेशक ने ट्रांसफर के लिए ऑनलाइन अप्लाई करने की तिथि को बढ़ाकर नौ सितंबर कर दिया है।

बता दें कि अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ के शिष्टमंडल ने इस मामले को लेकर प्राथमिक शिक्षा निदेशक नेहा अरोड़ा से मिला था। उसने प्राथमिक शिक्षा निदेशक से सरप्लस शिक्षकों के ट्रांसफर की विसंगति, उसमें सुधार और विकल्प चुनने की समय सीमा बढ़ाने और प्रोन्नति के लिए जल्द ही डेट शीट जारी करने की मांग की थी।

सरप्लस शिक्षकों की सूची में सुधार, डाटा सुधार, मानव संपदा में सुधार आदि में लगनेवाले समय को देखते हुए संबंधित शिक्षकों को विकल्प चुनने की समय सीमा 18 अगस्त से बढ़ाने की मांग की थी। निदेशक ने इसे बढ़ाने का आश्वासन भी दिया था। संघ की मांग पर शिक्षकों के ट्रांसफर के लिए ऑनलाइन अप्लाई करने की तिथि को बढ़ाकर नौ सितंबर कर दिया गया।


हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें : https://chat.whatsapp.com/FUOBMq3TVcGIFiAqwM4C9N