द फॉलोअप डेस्कः
27 फरवरी से झारखंड बजट सत्र की शुरूआत होने जा रही है। सत्र का सफल संचालन हो इसके लिए आज बैठक की जाएगी। बैठक की अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष रवींद्र नाथ महतो करेंगे। रविंद्र नाथ महतो बजट सत्र को लेकर विधायक दल के नेताओं के साथ बैठक करेंगे। बैठक में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, संसदीय कार्य मंत्री आलमगीर आलम सहित पक्ष विपक्ष के विधायक दल के नेता शामिल होंगे।
सहयोग की अपेक्षा
बैठक में सत्र के सफल संचालन को लेकर चर्चा की जाएगी। स्पीकर पक्ष- विपक्ष से सही तरीके से सत्र चलाने के लिए सहयोग की अपेक्षा करेंगे। इसके बाद स्पीकर राज्य के आला अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। इसमें विधानसभा की सुरक्षा से लेकर चर्चा होगी। विभागीय प्रश्नों के जवाब को लेकर चर्चा होगी। बता दें वित्तीय वर्ष 2023-24 के बजट के लिए यह सत्र आयोजित होगा। बजट सत्र 23 मार्च तक चलेगा।