द फॉलोअप डेस्क
राजधानी रांची के बरियातू में हुए सेना जमीन घोटाले के मामले में ईडी ने रांची के पूर्व डीसी (वर्तमान में समाज कल्याण निदेशक) छवि रंजन और उनसे जुड़े लोगों के 22 ठिकानों पर 13 अप्रैल को छापेमारी की थी। सैकड़ों एकड़ जमीन की अवैध खरीद-बिक्री के दस्तावेज ईडी ने छापेमारी में जब्त की। जमीन के कागजात फर्जीवाड़ा मामले में बड़गाई के राजस्व कर्मचारी भानू प्रताप प्रसाद के अलावा अफसर अली, सद्दाम, इम्तियाज अहमद, तल्हा खान, प्रदीप बागची, फैयाज खान को गिरफ्तार किया। उनसे पूछताछ कर रही है। पूछताछ में कई राज सामने आने के बाद अब ईडी छवि रंजन से 21 अप्रैल को पूछताछ करेगी। इन सबके बीच बड़ी खबर यह है कि ईडी की इस कार्रवाई से लोगों को उनसे उम्मीद बढ़ी हैं। ईडी कार्यालय में लोग पहुंच रहे हैं। ईडी को लगातार शिकायतें मिल रही है कि छवि रंजन के डीसी रहते बहुत सी जमीनों का अवैध सौदा हुआ है।
जांच के बाद होगी कार्रवाई
ईडी की कार्रवाई के बाद से जमीनों का मालिकाना हक रखने वाले लोग ईडी कार्यालय पहुंच रहे हैं। उनका कहना है कि डीसी रहने के दौरान छवि रंजन व उनसे जुड़े लोगों ने जमीन पर अवैध रूप से कागजी खेल किया है। जानकारी के अनुसार इन शिकायतों की जांच के लिए ईडी ने एक विशेष टीम का गठन किया है। यह टीम शिकायतों की जांच करेगी कि आखिर इसमें कितनी सच्चाई है। इसके बाद जरूरी कार्रवाई होगी।
हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें: https://chat.whatsapp.com/EUEWO6nPYbgCd9cmfjHjxT