logo

Evian वाटर जिसे वीरेंद्र राम पीते हैं, उसकी खासियत जानिए क्यों बिकता है इतना महंगा

evian.jpg

द फॉलोअप डेस्कः 
आजकल झारखंड में फ्रांस का पानी Evian काफी चर्चा में है। क्योंकि यह पानी ग्रामीण विकास विभाग के चीफ इंजीनियर वीरेंद्र राम और उनका परिवार पीता है। पानी की कीमत 600 रुपये प्रति लीटर है। ईडी अधिकारियों को छापेमारी के दौरान वीरेंद्र राम के आवास से यह पानी मिला है। अगर आप अभी तक भी इस पानी को नहीं पहचान रहे हैं तो आपको याद दिला देते हैं कि ये वही पानी है जो क्रिकेटर विराट कोहली पीते हैं। विराट तो अपने फिटनेस और तनाव दूर करने के लिए ये पानी पीते हैं। लेकिन यह नहीं समझ आया कि वीरेंद्र राम यह पानी क्यों पीते हैं। फिर कुछ बुध्दिजीवियों ने बताया कि इतनी भारी मात्रा में कमाई गई काली कमाई के बोझ से भी तो तनाव होता है। इसलिए वीरेंद राम और उनका परिवार यह पानी पीता है, ताकि स्ट्रेस थोड़ा कम हो। बताया जाता है कि इसका पानी वजन घटाने, तनाव दूर रखने और त्वचा को अच्छा रखने का काम करता है। इसके अतिरिक्त इसमें कैल्शियम, मैग्नीशियम, क्लोराइड, पोटेशियम और सोडियम जैसे रासायनिक गुण अन्य ब्रांड के पानी की तुलना में अधिक होते हैं।


जल्दी प्यास बुझाता है यह पानी 
बताया जाता है कि सौ फीसदी नेचुरल उअर केमिकल मुक्त होता है। भारत में इस पानी की कीमत 1 लीटर की बोतल की कीमत 600 रुपये है। यह स्वाद में थोड़ा नमकीन होता है क्योंकि यह बहुत कठोर और खनिज युक्त है। बाजार में कई तरह के हार्ड वाटर हैं लेकिन एवियन में अधिक पहचानने योग्य स्वाद है। यह हार्ड वाटर है इसलिए यह जल्दी से आपकी प्यास बुझा सकता है। इस पानी का पीएच लेवल 7 से 7.2 के पीएच के बीच है लेकिन यह क्षारीय नहीं है। इस पानी का स्वाद भी काफी अच्छा होता है। इसको पीने के बाद एक तरोताजगी महसूस होने लगती है। शरीर में गजब की ऊर्जा का अनुभव किया जाता है।