द फॉलोअप डेस्कः
मुद्रा लोन के लिए आवेदन की प्रक्रिया आज से चैंबर भवन में शुरू हो गई। मौके पर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के उच्चाधिकारी भी उपस्थित थे। आज पांच लोगों ने मुद्रा लोन लेने के लिए आवेदन लिया। साथ ही कई लोगों ने आकर लोन की प्रक्रिया की जानकारी ली। चैंबर के बैंकिंग उप समिति के चेयरमेन विनय छापडिया ने बताया कि लोन लेने के ईच्छुक लोग अपने प्रोजेक्ट रिपोर्ट व सभी जरूरी दस्तावेजों के साथ चैंबर भवन में आवेदन जमा कर सकते हैं। बुधवार तक चैंबर भवन से आवेदन फॉर्म दिया जायेगा। आवेदक को आवेदन फॉर्म के साथ जरूरी रूप से आधार, पैन, फोटो, एकाउंट स्टेटमें, बैलेंस शीट, उद्योग आधार, रेंट एग्रीमेंट या म्युनिसीपल रिसीट के अलावा अतिरिक्त दस्तावेज के रूप में पिछले दो वर्ष का बैंलेंस शीट, शैक्षणिक योग्यता, जिस मशीनरी को खरीदना है उसका कोटेशन देना आवश्यक है।
छोटे व्यापारियों की समस्या देखते हुए लगाया गया मेला
चैंबर अध्यक्ष किशोर मंत्री ने कहा कि छोटे-छोटे व्यापारियों द्वारा अपने व्यापार को विस्तार देने के साथ ही स्टार्टअप्स शुरू करने में लगनेवाले ऋण की जरूरतों और इसकी आसान उपलब्धता में आ रही परेशानियों को देखते हुए ही चैंबर द्वारा इस मेले के आयोजन किया जा रहा है। लोगों को आसानी से ऋण मुहैया हो सके, इसके लिए हम प्रतिबद्ध हैं। प्रथम चरण में बुधवार तक आवेदन फॉर्म चैंबर से लिया जा सकता है। बुधवार तक प्राप्त होनेवाले आवेदनों की स्क्रूटनी के बाद आवेदकों को लोन देने की प्रक्रिया शुरू की जायेगी। जरूरतमंदों से अपील है कि चैंबर द्वारा दिये जा रहे इस सुविधा का अधिकाधिक लाभ लें।
शेयर मार्केट पर चर्चा
च्वाइस ब्रेकिंग कंपनी तथा शेयर मार्केट के विशेषज्ञ सुमित बागड़िया ने आज चैंबर पदाधिकारियों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने शेयर बाजार के वर्तमान उतार-चढ़ाव पर वार्ता की और कहा कि आनेवाला दिन शेयर बाजार का है, लोगों को इसमें निवेश करना चाहिए। सभी संबंधित प्रकार में सबसे अच्छा रिटर्न शेयर बाजार में आने की भरपूर संभावना है। सोना चांदी में भी अच्छा रिटर्न मिल सकता है। शेयर बाजार के क्षेत्र में किये जा रहे प्रशंसनीय प्रयासों के लिए चैंबर पदाधिकारियों ने श्री बागडिया की प्रशंसा की और उनका अभिवादन किया। मौके पर चैंबर अध्यक्ष किशोर मंत्री, उपाध्यक्ष आदित्य मल्होत्रा, अमित शर्मा, महासचिव डॉ अभिषेक रामाधीन के अलावा सदस्य शशांक भारद्वाज, श्रवण राजगढिया, विनय छापडिया, महेंद्र जैन, जसविंदर सिंह, अनिस सिंह, किशन अग्रवाल, राजीव चौधरी समेत अन्य सदस्य उपस्थित थे।
हमारे वाट्सअप ग्रुप से लिए इस लिंक पर क्लिक करें : https://chat.whatsapp.com/FUOBMq3TVcGIFiAqwM4C9N