द फॉलोअप डेस्क
झारखंड के बोर्डिंग स्कूलों में दाखिले के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। जो छात्र बोर्डिंग स्कूल में छठी, सातवीं और आठवीं क्लास में नामांकन करवाना चाहते हैं वो 7 मार्च तक आवेदन कर सकते हैं। वहीं 17 मार्च को प्रवेश परीक्षा ली जाएगी। इसे लेकर कल्याण विभाग ने प्रमंडलवार विज्ञापन मांगा है। वहीं कल्याण विभाग ने जारी निर्देश में स्पष्ट किया है कि छठी, सातवीं और आठवीं के लिए जांच परीक्षा ली जाएगी। इसमें लिए छात्र-छात्राओं को पांचवीं, छठी व सातवीं पास होना अनिवार्य है।
प्रवेश परीक्षा में ऑब्जेक्टिव सवाल रहेंगे
प्रवेश परीक्षा में हिंदी, अंग्रेजी, गणित, विज्ञान और सामाजिक विज्ञान के ऑब्जेक्टिव सवाल पूछे जाएंगे। छठी क्लास में नामांकन के लिए 31 मार्च तक न्यूनतम उम्र सीमा 10 वर्ष व अधिकतम 13 वर्ष होना चाहिए। वहीं, सातवीं के लिए न्यूनतम 11 वर्ष, अधिकतम 14 वर्ष और आठवीं के लिए न्यूनतम 12 वर्ष और अधिकतम 15 वर्ष होनी अनिवार्य होगी।
विभाग ने खाली सीटों की संख्या जारी की
गौरतलब है कि कल्याण विभाग के आवासीय विद्यालयों में अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति और पिछड़ा वर्ग के छात्र-छात्राओं का नामांकन छठी, सातवीं और आठवीं क्लास में होगा।इसे लेकर विभाग की ओर से प्रमंडलवार स्कूलों और उसकी खाली सीटों की संख्या जारी की गई है। छात्र-छात्रा जिला कल्याण कार्यालय, प्रखंड विकास पदाधिकारी कार्यालय या फिर स्कूल में आवेदन ले सकेंगे और जमा कर सकेंगे। अनुसूचित जाति के स्कूलों में अस्वच्छ कार्य में लगे परिवारों के बच्चों को 25 फीसदी और भूइयां व मूसहर के लिए 25 फीसदी सीटें रखी गईं हैं। अनुसूचित जनजाति की सभी उपजातियों के लिए चल रहे आवासीय विद्यालयों में आदिम जनजातियों के लिए 25 फीसदी सीटें सुरक्षित रखी गईं हैं। टानाभगत के छात्र-छात्राओं के नामांकन के लिए सोनचीपी, चापाटोली और घाघरा के आवासीय विद्यालय में आवेदन लिये जाएंगे।
हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें: https://chat.whatsapp.com/BWWTBksw7AqHzvtefAvNyy