logo

रांची के अनुज की डॉक्यूमेंट्री 'टर्टल स्टोरी' को भूटान फिल्म फेस्टिवल में बेस्ट डॉक्यूमेंट्री और बेस्ट डायरेक्टर का अवार्ड

अनुज_कुमार.jpg

द फॉलोअप डेस्क 
रांची के फिल्मकार अनुज कुमार द्वारा बनाई गई डॉक्यूमेंट्री फिल्म ‘टर्टल स्टोरी’ को भूटान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में बेस्ट डॉक्यूमेंट्री फिल्म और बेस्ट डायरेक्टर का अवार्ड मिला है। इस फिल्म ने क्वाला लामपुर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में भी स्पेशल सिलेक्शन प्राप्त किया था और न्यूयॉर्क इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल, बोस्निया और हर्जेगोविना में स्पेशल जूरी मेंशन हासिल किया। इसके अलावा, इस फिल्म को म्यांमार एंड बर्मा इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में बेस्ट फिल्म का अवार्ड भी मिला और मुंबई के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ टूरिज्म एंड कल्चर में ऑफिसियल सिलेक्शन के रूप में प्रदर्शित किया गया।

अनुज कुमार गोस्सनर कॉलेज रांची में फैकल्टी मेंबर हैं और साथ ही फिल्म निर्माण से जुड़े हैं। ‘टर्टल स्टोरी’ समुद्री कछुओं (ऑलिव रिड्ली) की कहानी बताती है, जो समुद्र के प्लास्टिक प्रदूषण से पीड़ित हैं। यह फिल्म वेलास, महाराष्ट्र के एक गांव में एक दशक से मनाए जा रहे समुद्र कछुए उत्सव की कहानी को दर्शाती है, जो कछुओं को बचाने के लिए जागरूकता फैलाने का प्रयास कर रहा है। फिल्म के पीछे की कठिन मेहनत और पर्यावरण संरक्षण के संदेश को अनुज कुमार और उनकी टीम ने शानदार तरीके से प्रस्तुत किया है।

Tags - DOCUMENTRY FILMMAKER ANUJ KUMAR FILM FESTIVALS RANCHI FILM MAKERS JHARKHAND KHABAR JHARKHAND LATEST NEWS