द फॉलोअप डेस्क
बिहार के कटिहार-बरौनी रेलखंड पर एक बड़ा हादसा हुआ है। यहां रेल ट्रैक की पेट्रोलिंह के दौरान एक रेलकर्मी की मालगाड़ी से कटकर मौत हो गयी। यह दर्दनाक हादसा कटिहार जिले के मजदिया रेलवे समपार के पास हुआ, जिससे रेलवे प्रशासन पर सवाल खड़े हो रहे हैं।
ड्यूटी के दौरान हुआ हादसा
मृतक रेलकर्मी की पहचान प्रमोद कुमार नंदी के रूप में हुई है, जो भागलपुर जिले के नारायणपुर के रहने वाले थे। वह कुरसेला स्टेशन पर कार्यरत थे और देवीपुर ढाला से कुरसेला स्टेशन तक ट्रैक पेट्रोलिंग की जिम्मेदारी संभालते थे। घटना मंगलवार रात की है, जब प्रमोद कुमार नंदी ट्रैक की नियमित जांच कर रहे थे। इसी दौरान एक तेज रफ्तार मालगाड़ी की चपेट में आ गए, जिससे मौके पर ही उनकी दर्दनाक मौत हो गयी।
शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर थाने लाई। कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए कटिहार भेज दिया गया। इस हादसे के बाद रेलवे प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो रहे हैं। यह स्पष्ट नहीं है कि रेलकर्मी को ट्रैक पेट्रोलिंग के दौरान सुरक्षा के लिए जरूरी इंतजाम दिए गए थे या नहीं।