logo

गांधी जयंती पर केंद्रीय मंत्री ने समरणालय परिसर में चलाया सफाई अभियान, बापू के प्रतिमा पर पुष्पांजलि

रहोत.jpg

द फॉलोअप डेस्कः

महात्मा गांधी जयंती के अवसर पर हजारीबाग में  जनजातीय मामले के केन्द्रीय मंत्री जुएल उरांव और राज्य मंत्री दुर्गा दास उइके ने समरणालय परिसर में बापू के आदम कद प्रतिमा पर पुष्पांजलि कर उन्हें श्रद्धांजलि दिया है। वहीं इन्होंने इस दौरान पौध रोपण भी किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2 अक्टूबर को हजारीबाग में दो कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. कई मंत्री और सांसद हजारीबाग में पिछले कुछ दिनों से कैंप कर रहे हैं। जनजातीय मामले के केंद्रीय मंत्री जुएल उरांव, राज्य मंत्री दुर्गा दास उइके भी पिछले दो दिनों से हजारीबाग में है।

पखवाड़ा का समापन करेंगे प्रधानमंत्री

महात्मा गांधी के जयंती के अवसर पर उन्होंने हजारीबाग समरणालय परिसर में आदमकत प्रतिभा पर पुष्पांजलि कर श्रद्धांजलि अर्पित की है। इस दौरान इन्होने पौधरोपण भी किया है. केंद्रीय मंत्री जुएल उरांव ने स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत समरणालय परिसर में साफ सफाई भी की। राष्ट्रव्यापी "स्वच्छता ही सेवा अभियान 2024"  स्वभाव स्वच्छता - संस्कार स्वच्छता की थीम पर मनाया जा रहा है। स्वच्छता ही सेवा अभियान का उद्देश्य स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण के महत्व के बारे में अधिक से अधिक जागरूक करना है। स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा 14 सितंबर से प्रारंभ हुआ और 1 अक्टूबर  तक चला। महात्मा गांधी के जयंती के अवसर पर प्रधानमंत्री इस पखवाड़ा का समापन करेंगे। 

 

Tags - Jual Oraon Hazaribagh Cleanliness Campaign Union Minister Jual Oraon