द फॉलोअप डेस्क
बिहार के गया में चल रहे पितृपक्ष मेले से बड़े हादसे की खबर सामने आ रही है। यहां मेले के दौरान भीड़ को नियंत्रित करने के लिए देवघाट पर तैनात स्काउट एंड गाइड के 5 कैडेट फल्गु नदी पर बने रबड़ डैम में गिर गए।
डैम में गिरने से 2 कैडेट की मौत हो गई है, जबकि अन्य 2 घायल हैं। डैम में गिरे 1 कैडेट का अबतक पता नहीं चला है, वह लापता है। मृतकों की शिनाख्त बेलागंज निवासी आलोक कुमार और रिया कुमारी के रूप में हुई है।इलाके में मचा हड़कंप
इस हादसे के बाद इलाके में हड़कंप मच गया और घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। मौके पर पहुंचे गोताखोरों की मदद से 4 कैडेट को पानी से बाहर निकाला गया। इनमें से 2 की मौत हो गई। जबकि 2 कैडेट गंभीर रूप से घायल थे, जिन्हें इलाज के लिए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया है। 1 कैडेट लापता बताया जा रहा है। मृतकों के शव भी बाहर निकाले जा चुके हैं। जिला प्रशासन पूरे मामले की जांच कर रहा है। लोगों के मुताबिक, ये सभी लोग एक किशोर को बचाने के लिए सीता कुंड में कूदे थे।