logo

koderma : हेमंत सरकार के महिला उत्थान का विजन नहीं, अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर बोलीं अन्नपूर्णी देवी

annn1.jpg

कोडरमा: 

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने देश की महिलाओं को शुभकामएं दी हैं। साथ ही उन्होंने राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि राज्य में हेमंत सरकार को आये 2 साल हो गये हैं लेकिन महिलाओं के लिए इस सरकार ने कुछ भी बेहतर नहीं किया है। महिलाओं के उत्थान और विकास के लिए राज्य सरकार के पास कोई विजन ही नहीं है। राज्य में महिलाओं के लिए अपराध बढ़ते जा रहे हैं।  

 


केंद्र सरकार चला रही महिलोओं के लिए कई योजनाएं 
अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि केंद्र सरकार की ओर से कौशल विकास योजना, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना और मिशन शक्ति के तहत महिलाओं को रोजगार से जोड़ने के साथ-साथ आत्मनिर्भर बनाने की कवायद लगातार जारी है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार कई योजनाएं तो जरूर चलाने का दावा करती हैं लेकिन ये योजनाएं धरातल पर सफल नहीं होती दिखती ।