दुमकाः
दुमका की बेटी अंकिता का आज अंतिम संस्कार किया जाएगा। अंकिता का पार्थिव शरीर बेदिया श्मशान घाट लाया जा चुका है। अंतिम संस्कार लोगों का हुजूम लगा है। स्थानीय लोगों के आक्रोश है। किसी तरह की कोई अप्रिय घटना ना घटे इसके लिए अंकिता के घर के आस-पास वाले इलाके में सुरक्षा बल तैनात किए हैं। अंकिता की मौत से लोगों में आक्रोश है। अंकिता का अंतिम संस्कार भारी सुरक्षा के बीच कराया जाएगा
23 अगस्त को घटना को अंजाम दिया गया था
खुद जिला उप विकास आयुक्त कर्ण सत्यार्थी, एसडीएम महेश्वर महतो खुद सुरक्षा व्यवस्था पर नजर बनाए हुए हैं। बता दें कि रविवार से ही विरोध का सिलसिला जारी है। राजनीति जगत से पक्ष और विपक्ष दोनों ही सरकार पर हमलावर है। गौरतलब है कि 23 अगस्त को अंकिता को एक सिरफिरे युवक ने आग के हवाले कर दिया था। अंकिता का कसूर सिर्फ इतना था कि उसने एक सनकी युवक का प्रस्ताव ठुकरा दिया था। अपने पीछे एक गंभीर सवाल छोड़ गई है कि आखिर लोग कब समझेंगे कि ना का मतलब ना होता है।