रांची:
कृषि विभाग के अनुदान मांग पर कटौती प्रस्ताव रखते हुए भाजपा विधायक अनंत ओझा ने कहा कि चुनाव से पहले जो वादा झामुमो, कांग्रेस और राजद गठबंधन की सरकार ने की थी उस पर कोई काम नहीं हुआ। सरकार ने किसानों के 2 लाख रुपये तक ऋण माफ करने की घोषणा की थी। सरकार बताए कितने किसानों का 2 लाख रुपये का ऋण माफ हुआ।
जनता के भरोसे का एक भी काम नहीं
अनंत ओझा ने कहा कि यह सरकार नारे वादे के भरोसे जनता का समर्थन तो लिया लेकिन जनता के भरोसे का एक भी काम नहीं किया। उन्होंने कहा कि सरकार ने किसानों के चेम्बर ऑफ कॉमर्स बनाने का वादा पिछले बजट सत्र में किया था। अब तक नहीं बना। कृषि कार्य के लिए सरकार किसानों को मुफ्त बिजली कनेक्शन देने का वादा किया था, आज तक इस पर सरकार एक कदम नहीं चली है।
केंद्र की तरफ से 6 हजार का अनुदान मिलता था
मुफ्त डीजल देने का वादा भी पूरा नहीं हुआ। कहा कि किसानों को पूर्व की सरकार में कृषि कार्य के लिए 25 हजार तक का अनुदान दिया जा रहा था, केंद्र सरकार की तरफ से 6 हजार का अनुदान मिलता था, उसे भी वर्तमान सरकार ने बंद कर दिया। कह सकते हैं कि किसानों को यह सरकार कुछ दिया तो नहीं, पहले आए जो मिलता था उसे भी बंद कर दिया गया।