द फॉलोअप डेस्क
खूंटी जिला के कर्रा थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। लोधमा पंचायत के मुरहू पार टांड़ इलाके में एक अज्ञात युवती के साथ दुष्कर्म करने के बाद उसकी बेरहमी से गला रेतकर हत्या कर दी गई। हत्या के बाद अपराधियों ने युवती के शव को जलाने की भी कोशिश की, जिससे उसका चेहरा पूरी तरह से झुलस गया।
घटना की जानकारी मिलने पर कर्रा थाना प्रभारी और एफएसएल मौके पर पहुंचे। टीम ने मौके से सबूत इकट्ठा किए और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस के अनुसार खेल में बने एक कुंबा में युवती का शव नग्न हालत में मिला है। शुरुआती जांच में यह सामने आया है कि युवकी के साथ पहले दुष्कर्म किया गया और फिर गला रेतकर उसकी हत्या की गयी। इसके बाद चेहरा जलाकर पहचान छिपाने की कोशिश की गयी। खूंटी एसपी अमन कुमार ने घटना की पुष्टि की है और बताया कि पुलिस युवकी की पहचान में जुटी हुई है। रिपोर्ट आने के बाद ही मामले का पूरा खुलासा हो सकेगा। फिलहाल इलाके में दहशत का महौल है और पुलिस हर एंग्ल से जांच कर रही है।