धनबाद
सिंदरी स्थित हर्ल फैक्ट्री से अमोनिया गैस के रिसाव ने स्थानीय लोगों की परेशानी बढ़ा दी है। गैस रिसाव की वजह से लोगों में डर का माहौल है और स्वास्थ्य को लेकर चिंता गहराती जा रही है। इस संबंध में फैक्ट्री के एचआर प्रमुख विक्रांत कुमार ने सफाई देते हुए कहा कि फैक्ट्री पिछले दो दिनों से बंद है और इस दौरान मेंटेनेंस का काम चल रहा है। उन्होंने बताया कि गैस उत्पादन न होने के बावजूद पाइपलाइनों में बची हुई अमोनिया गैस मेंटेनेंस के दौरान लीक हो गई, जिससे यह स्थिति उत्पन्न हुई। विक्रांत कुमार ने दावा किया कि स्थिति नियंत्रण में है और जिला प्रशासन को इसकी सूचना दे दी गई है।
इधर, सिंदरी चैंबर ऑफ कॉमर्स के दीपक कुमार दीपू ने बताया कि सुबह बाजार से लौटते वक्त उन्हें आंखों में जलन और सांस लेने में दिक्कत महसूस हुई। उन्हें गैस रिसाव का अंदेशा हुआ। इसके बाद उन्होंने अपने अन्य साथियों से संपर्क किया, जिन्होंने भी इसी तरह की शिकायतें कीं। दीपू ने तुरंत मामले की जानकारी सीओ और डीसी को दी।
दीपक दीपू ने आरोप लगाया कि जब फैक्ट्री को गैस लीक होने की आशंका थी, तो हर्ल प्रबंधन को पहले ही आम लोगों और जिला प्रशासन को सतर्क कर देना चाहिए था। उन्होंने कहा, “ऐसे मामलों में पारदर्शिता और समय पर सूचना बेहद ज़रूरी होती है। गैस अगर ज़मीन पर बैठती है और फिर ऊंचाई तक फैलती है, तो यह बेहद खतरनाक हो सकता है। हर्ल को इस मामले में लापरवाही नहीं बरतनी चाहिए थी।”
हर्ल के जीएम मंजी ने भी पुष्टि की है कि फैक्ट्री पिछले दो दिनों से बंद है और मरम्मत कार्य के दौरान पाइप से कुछ अमोनिया गैस लीक हुई है। स्थानीय लोगों की मांग है कि भविष्य में इस तरह की घटनाओं से पहले उन्हें सूचित किया जाए, ताकि वे सावधानी बरत सकें और अपनी सुरक्षा सुनिश्चित कर सकें।