द फॉलोअप टीम :
सरकारी काम में बाधा डालने और बिना अनुमति के सड़क जाम करने मामले में अमित महतो की जमानत याचिका पर रांची सिविल कोर्ट में सुनवाई हुई. हाईकोर्ट से अग्रिम जमानत नहीं मिलने के बाद अमित महतो ने कोर्ट में सरेंडर किया था. पूर्व विधायक अभी जेल में बंद हैं. अमित महतो और राज्य सरकार का पक्ष सुनने के बाद अदालत ने पुलिस को केस डायरी जमा करने का निर्देश दिया है. रांची सिविल कोर्ट के अपर न्यायुक्त मो. शहजाद की अदालत में अमित महतो की जमानत अर्जी पर सुनवाई हुई. उनकी ओर से अधिवक्ता सुनील महतो ने बहस की.
27 जून को किया था सरेंडर
अमित महतो ने 27 जून को किया था सरेंडर अमित महतो ने 27 जून को सरेंडर किया था. जिसके बाद कोर्ट से वह न्यायिक हिरासत में हैं. अमित के खिलाफ वर्ष 2022 में विधानसभा घेराव कार्यक्रम के बाद रांची के धुर्वा थाना में कांड संख्या 208/2022 दर्ज की गई थी. प्राथमिकी में सरकारी काम में बाधा डालने और बिना अनुमति के सड़क जाम करने समेत कई आरोप लगाए गए हैं. हाईकोर्ट से अग्रिम जमानत नहीं मिलने के बाद अमित महतो ने कोर्ट में सरेंडर किया था.