द फॉलोअप डेस्क
चेक बाउंस मामले में ट्रायल फेस कर रही अभिनेत्री अमीषा पटेल समझौते के लिए तैयार हो गई है। दरअसल 5 मार्च को कोर्ट ने अमीषा और उनके पार्टनर कुणाल ग्रूमर का सशरीर पेश होकर बयान दर्ज कराने को कहा था। लेकिन निजी कारणों का हवाला देते हुए अमीषा पटेल उपस्थित नहीं हुई। अभिनेत्री ने मध्यस्थता के माध्यम से रुपये वापस करने की बात स्वीकार की है। इसी आधार पर अदालत ने वर्तमान में राहत दी है। आज फिर से इस मामले में कोर्ट में सुनवाई होगी।
आज बयान दर्ज करने का आखिरी मौका
गौरतलब है कि मंगलवार को हुई सुनवाई के दौरान अमीषा पटेल उपस्थित नहीं हुई। यह जानकारी अभिनेत्री के अधिवक्ता जय प्रकाश ने अदालत को दी और उनके उपस्थित नहीं होने पर अगली तिथि निर्धारित करने का अदालत से अनुरोध किया। वहीं प्रार्थी अजय कुमार सिंह की अधिवक्ता विजयालक्ष्मी श्रीवास्तव ने बार-बार समय मांगे जाने का विरोध करते हुए अभिनेत्री की जमानत निरस्त करने का अनुरोध अदालत से किया। उन्होंने कहा कि कागज पर हस्ताक्षर कर भेजने से नहीं, बल्कि यहां उपस्थित होकर बताना होगा। साथ ही मामले की सुनवाई डे- टू-डे करने का अनुरोध किया।दोनों पक्षों की बात सुनने के बाद अदालत ने अमीषा पटेल को सीआरपीसी की धारा 313 के तहत बयान दर्ज कराने का बुधवार यानि आज अंतिम मौका दिया है।
क्या है पूरा मामला?
अमीषा पटेल पर रांची के फिल्म निर्माता अजय कुमार सिंह ने चेक बाउंस होने, धोखाधड़ी और धमकी देने का आरोप लगाया था। अमीषा पर आरोप है कि उन्होंने एक फिल्म के प्रमोशन और पब्लिसिटी के लिए रांची के रहने वाले फिल्ममेकर अजय कुमार सिंह से 2.5 करोड़ रुपये लिए थे। फिल्म पूरी होने के बाद ब्याज समेत पैसे वापस करने थे। लेकिन 2013 में शुरू हुई ये फिल्म पूरी नहीं हो रही थी। दोनों के बीच जो कांट्रैक्ट हुआ था, उसके अनुसार जब फिल्म जून 2018 में रिलीज नहीं हुई तो अजय ने अमीषा से पैसे की मांग की। काफी टालमटोल के बाद अक्तूबर 2018 में ढाई करोड़ एवं 50 लाख रुपए के दो चेक दिए, जो बाउंस हो गए। इसके बाद अजय सिंह ने रांची सिविल कोर्ट में मुकदमा किया है।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक कर क्लिक करें- https://chat.whatsapp.com/B5Ez1xqYOyL74JlHFO8Y86