logo

देवघर : 40 मिनट तक जाम में फंसी रही एंबुलेंस, नवजात की मौत

DEOGHAR1.jpg

देवघरः 

देवघर से एक बेहद ही दुखद घटना सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि यहां एक नवजात की एंबुलेंस में ही तड़प-तड़प कर मौत हो गई। एंबुलेंस करीब 40 मिनट तक जाम में फंसी रही, बच्चे की हालत गंभीर थी। इतने देर तक जाम में एंबुलेंस के फंसे रह जाने के कारण बच्चे की मौत एंबुलेंस में ही हो गई। देवघर के झरना चौक से लेकर झौंसागढ़ी हनुमान मंदिर तक लंबा जाम लग गया था।  


40 मिनट तक लगा जाम 
बताया जाता है कि सदर अस्पताल जा रही एंबुलेंस करीब 11.40 बजे से 40 मिनट तक आरएल सर्राफ स्कूल से झरना चौक तक फंसी रही। झरना चौक से सदर अस्पताल तक सवा किलोमीटर की दूरी तय करने में एंबुलेंस को 40 मिनट का समय लगा। एंबुलेंस जैसे ही पहुंची, डॉक्टरों ने कह दिया कि नवजात की मौत हो गई है। नवजात बिहार के चकाई स्थित परांची गांव निवासी मुकेश कुमार आजाद का था। पिता मुकेश कुमार आजाद ने बताया कि बच्चे को सदर अस्पताल के एसएनसीयू में भर्ती कराना था। उन्होंने आरोप लगाया कि ट्रैफिक पुलिस ने जाम हटाने का प्रयास भी नहीं किया।