हजारीबागः
आज बड़कागांव में एक अद्भूत नजारा देखने को मिला। स्थानीय विधायक अंबा प्रसाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का शिलान्यास करने बड़कागांव जा रही थी इसी बीच बड़कागांव मुख्य चौक में सैकड़ों की संख्या में पहले से मौजूद आंगनबाड़ी सेविका और सहायिकाओं ने उन्हें रोक दिया और उनका जोरदार तरीके से स्वागत और अभिनंदन किया| इस दौरान ढोल बाजे एवं ताशे की गूंज के बीच महिलाओं ने विधायक अंबा प्रसाद को फूल माला पहनाकर एवं मिठाई खिलाकर आभार व्यक्त किया। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ता भी मौजूद रहे एवं एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाइयां दी।
मानदेय बढ़ने की खुशी
राज्य के करीब 38 हजार आंगनबाड़ी सेविका और सहायिकाओं की मानदेय बढ़ोतरी पर खुशी जताया है। इसलिए अंबा प्रसाद के प्रयासों पर खुशी जाहिर कर महिलाओं ने विधायक के संग नाच गान भी किया तथा अंबा प्रसाद के साथ आंगनबाड़ी सेविका एवं सहायिकाओं ने खुशी से झूमते हुए विधायक को शिलान्यास कार्यक्रम स्थल तक पहुंचाया।
हमारी सरकार ला रही इनके चेहरे पर मुस्कान
इस अवसर पर अंबा ने कहा कि राज्य के करीब 38 हजार आंगनबाड़ी सेविका और सहायिकाओं के चेहरे पर अब मुस्कान लाने का काम हमारी गठबंधन की सरकार ने की है। आंगनबाड़ी सेविका-सहायिकाओं के लिए आज तक राज्य में नियमावली नहीं बनी थी जिस का ऐतिहासिक फैसला हमारी सरकार ने लिया है। मैंने कई बार इस विषय में मुख्यमंत्री एवं संबंधित मंत्री गणों से मुलाकात की थी एवं जल्द निर्णय लेने को लेकर निवेदन किया था और बीते दिन इस पर कैबिनेट की स्वीकृति प्राप्त हुई है जिस पर राज्य के सभी आंगनबाड़ी सेविका एवं सहायिकाओं में खुशी का माहौल है और इस फैसले के बाद अब आंगनबाड़ी सेविकाओं को 9500 रुपये एवं आंगनबाड़ी सहायिकाओं को 4750 रुपये प्रतिमाह मानदेय मिलेगा|